रायपुर में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, हावडा मुंबई रेल मार्ग में आवागमन बाधित 

Update: 2016-11-20 16:03 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

रायपुर (भाषा)। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना के कारण हावडा मुंबई रेल मार्ग में आवागमन बाधित हुआ है। रेल विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर सिलयारी मांढर के मध्य मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी बिलासपुर से रायपुर की तरफ रवाना हुई थी। जब वह सिलयारी मांढर रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची, तब उसके 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का दल रवाना किया गया तथा सुधार कार्य प्रारंभ किया गया। दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन रेल गाडियों को रद्द कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुधार कार्य जारी है तथा जल्द ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो जाएगा। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Similar News