पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेगा राज निवास: किरण बेदी

Update: 2016-11-27 19:06 GMT
किरण बेदी,उप राज्यपाल, पुद्दुचेरी

पुडुचेरी (भाषा)। उप राज्यपाल किरण बेदी ने रविवार को घोषणा की कि कार्यालय राज निवास जल्द ही पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेगा। इस गांव को गोद लेने का दोहरा उद्देश्य- ‘‘इसे डिजिटल और स्वच्छ गांव बनाना है।''

एनसीसी दिवस समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में बेदी ने कहा कि वह पुडुचेरी में नकदी रहित समाज का लक्ष्य हासिल करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील (मन की बात पर) को मानेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘राज निवास ने पुडुचेरी में एक गांव को गोद लेने का निर्णय किया है और इस केंद्र शासित प्रदेश में एनसीसी के सभी स्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा क्योंकि इसका उद्देश्य गांव को स्वच्छ, नकदीरहित और डिजिटल बनाना है।''

Similar News