RBI ने बढ़ाई बचत खाते से नकदी निकासी की सीमा

Update: 2017-02-09 14:42 GMT
13 मार्च के बाद नकदी निकालने पर कोई नियम नहीं होंगे लागू

नई दिल्ली। RBI ने नकदी निकासी की सीमा को एक ब़ार फिर बढ़ाकर 50,000 रुपए तक करने की घोषणा की है। जल्द ही RBI नकदी निकासी की सीमा को खत्म करने वाली है।

लोगों की परेशानियों का पूरी तरह से निवारण करने के लिए RBI ने 20 फरवरी से 1 हफ्ते की नकद निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। इसके साथ ही यह भी कहा कि 13 मार्च के बाद नकदी निकालने पर कोई नियम लागू नहीं होंगे। एटीएम से निकासी की रकम को भी सेविंग खाते से निकासी में गिना जाता है।

भारतीय अर्थव्यवस्था में काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 8 नवंबर 2016 की रात से नोटबंदी की घोषणा की थी। इसी के साथ ही आरबीआई ने एटीएम और बैंकों से कैश निकालने की सीमा निर्धारित कर दी थी, जिसके कारण लोगों को रोजमर्रा के खर्चो में कठिन परीस्थितयों का सामना करना पड़ा था।

Similar News