खास फीचर के साथ RBI जल्द जारी करेगी 100 रुपए का नया नोट

Update: 2017-02-04 09:57 GMT
इन नोटों की जहां सीरियल नंबर लिखी होती है, उसके पीछे पाश्र्व में इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे। इन नोटों की जहां सीरियल नंबर लिखी होती है, उसके पीछे पाश्र्व में इनसेट अक्षर 'आर' लिखा होगा।

RBI के सहायक सलाहकार अजित प्रसाद ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया, ''100 रुपये के नए नोटों पर RBI के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस नोट के पिछले हिस्से में साल 2017 छपा होगा।'' इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।

Similar News