पत्रकार रितेश द्विवेदी का निधन

Update: 2016-10-27 20:05 GMT
पत्रकार रितेश द्विवेदी।

लखनऊ। पिछले करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार रितेश द्विवेदी का बृहस्पतिवार की दोपहर संजय गांधी पीजीआई में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। रितेश द्विवेदी को हालत बिगड़ने की दशा में बुधवार की सुबह एसजीपीजीआई एडमिट करवाया गया था। जहां उनको मृत घोषित किया गया। चौक के गुल्लाला श्मशान घाट पर बृहस्पतिवार की शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान अनेक लोग और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

चौपटिया के दिलाराम बारादरी के रहने वाले रितेश ने राजधानी के कई बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़ कर लंबे समय तक पत्रकारिता की। रितेश के पीछे उनका एक बेटा और पत्नी है। रितेश को मुखाग्नि उनके वृध्द पिता ने दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा भाजपा नेता मनीष शुक्ल, अनुराग मिश्र अन्नू, पूर्व पार्षद विष्णु त्रिपाठी लंकेश, बसपा से अरमान, सपा से अनुराग पांडेय, नवीन धवन बंटी, ऋध्दिकिशोर गौड़ और अन्य लोग मौजूद रहे।

Similar News