बिना नींव खोदे ही बना दी बालू की दीवार

Update: 2016-12-30 12:53 GMT
दीवार की हालत बयां कर रही घोटाले का सच और चस्पा की गई सूचना दे रही सावधानी बरतने की सलाह।

रबीश कुमार वर्मा (कम्यूनिटी जर्नलिस्ट) 26 वर्ष

फैज़ाबाद। बीकापुर शिक्षा क्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयालजोत में लाखों का घोटाला आया सामने आया है। विद्यालय के चारों तरफ की बाउंड्री बिना नींव खोदे ही बना दी गई। सीमेंट की जगह बालू का इस्तेमाल करके यह दीवार खड़ी की गई है। मामले उजागर होने के बाद उस पर सूचना चस्पा दी गई है कि दीवार से दूर रहें।

सभी को उस बाउंड्री के पास जाने से सख्त मना किया गया है। साथ ही, दीवार के इर्द-गिर्द झाड़ियां लगा दी गई हैं। जांच में पाया गया है कि दीवार कमजोर बनाई गई थी। इसमें मसाला कम लगाया गया था। ग्राम प्रधान मिहीलाल यादव ने कहा, "मैंने प्रधानाध्यापक से कहा था कि इसकी शिकायत एबीएसए से कर दीजिए। आगे उन्होंने क्या कदम उठाया इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।" वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा, "जांच कराकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" एसडीएम बीकापुर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा, "बीएसओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि जल्द ही जांच कराकर निर्माण कराया जाएगा।"

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation www.ipsmf.org).

Similar News