ममता ने प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी

Update: 2016-11-28 16:16 GMT
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। 

कोलकाता (भाषा)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चेतावनी दी कि नोटबंदी के खिलाफ वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगी और कहा कि अगर उच्च मूल्य वाले नोटों का विमुद्रीकरण वापस नहीं लिया जाता है तो वह उन्हें सत्ता से हटा देंगी।

उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘पूरा देश पीड़ित है। बैंक, एटीएम में पैसे नहीं हैं। नोटबंदी से हुई दिक्कतों के कारण अभी तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन नरेन्द्र मोदी गहरी निद्रा में सो रहे हैं और देश को नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ ले जाने पर व्याख्यान दे रहे हैं।'' कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक विरोध मार्च के बाद बनर्जी ने कहा, ‘‘ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं। वे इस स्थिति से कैसे निपटेंगे?''

मोदी के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘‘जन विरोधी'' निर्णय के खिलाफ वह अंत तक लडेंगी जिसने देश में ‘‘अघोषित आर्थिक आपातकाल'' लगा दिया है।

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक कि इस निर्णय को वापस नहीं ले लिया जाता है। मैंने इस स्थिति से निपटने के लिए समाधान भी बताए हैं। लेकिन उन्होंने (केंद्र) स्वीकार नहीं किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो भी उनका विरोध करता है, उनकी आवाज दबाने के लिए वे सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग को भेज देते हैं। लेकिन वह मेरी आवाज नहीं दबा सकते। मैं फिर दिल्ली जाउंगी और अपनी आवाज उठाउंगी, विरोध मार्च निकालूंगी और जरुरत पडने पर मोदी के घर के बाहर प्रदर्शन करुंगी, मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक वह सत्ता से नहीं हट जाते।''

Similar News