हिमाचल के शिमला में लकड़ी के बने 30 घरों में आग, 50 से अधिक लोग बेघर

Update: 2017-01-15 11:19 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

शिमला (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में रविवार तड़के लगी आग में 30 से भी ज्यादा घर जलकर खाक हो गए।

पुलिस उपायुक्त रोहन ठाकुर ने बताया कि तंगनु गाँव में लगी आग में लकड़ी के बने घर जलकर खाक हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने के कारण 50 से भी अधिक लोग बेघर हो गए हैं और मवेशी भी मारे गए हैं। ठाकुर ने कहा, "प्रभावित परिवारों को नजदीकी इलाकों में अस्थायी आश्रयस्थलों में स्थानांतरित किया गया है।" अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

Similar News