अमेरिका को जरुरत पड़ने पर कार्रवाई से नहीं झिझकना चाहिए: ओबामा 

Update: 2016-12-07 10:37 GMT
बराक ओबामा, राष्ट्रपति, अमेरिका

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के हालात को अब भी मुश्किलों से घिरा हुआ बताते हुए और आतंकियों, खासतौर पर आईएसआईएल की ओर से मौजूद खतरे को रेखांकित करते हुए कहा है कि जब कार्रवाई करना जरुरी हो, तब अमेरिका को कदम उठाने से कभी झिझकना नहीं चाहिए।

ओबामा ने आतंकवाद से निपटने के प्रति अपने प्रशासन के रुख पर फ्लोरिडा के टंपा में कल अपने भाषण में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब जरुरी हो, तब हमें अपने लोगों पर मंडराने वाले खतरों के खिलाफ कार्रवाई करने से झिझकना नहीं चाहिए, फिर चाहे यह कार्रवाई एकपक्षीय ही क्यों न करनी पड़े।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बात पर भी जोर दिया है कि हमारी सेना को दुनिया के उस पार देशों के निर्माण के लिए कहना या उनके अंदरुनी झगडों को सुलझाने के लिए कहना नासमझी है और ऐसा करना चिरस्थायी नहीं है, खासतौर पर उन स्थानों पर, जहां हमारे बल आतंकियों और उग्रवादियों के लिए एक चुंबक बन जाते हैं।''

ओबामा ने कहा, ‘‘इसके बजाय, मेरा मानना यह रहा है कि यदि हम अलकायदा और आईएसआईएल जैसे आतंकी तंत्रों को नष्ट करने पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं तो हमें अपने सहयोगियों से कहना चाहिए कि वे लडाई में अपना योगदान दें।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने स्थानीय सहयोगियों को मजबूत करना चाहिए, जो हमें दीर्घकालिक सुरक्षा मुहैया करवा सकते हैं।''

Similar News