एलपीजी सिलेंडर 2.07 रुपये महंगा, जेट ईधन 3.7 फीसदी सस्ता  

Update: 2016-12-01 16:31 GMT
फिर घरेलू गैस सिलेंडर में लगा महंगाई का ग्रहण।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी प्राप्त एलपीजी की कीमत 2.07 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी है, जबकि विमानों में इस्तेमाल होने वाले ईधन (एटीएफ) की कीमत 3.7 फीसदी घटी है।

तेल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ कीमतों की समीक्षा करती है। यह समीक्षा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दर के आधार पर तय की जाती है।

पिछले छह महीनों में एलपीजी सिलेंडर के दाम सातवीं बार बढ़ाए गए हैं। अब 14.3 किलो ग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 432.71 रुपये होगी, जो पहले 430.64 रुपये थी। एलपीजी सिलेंडर से सब्सिडी हटाने के लिए सरकार ने हर माह इसकी कीमत में 2 रुपये की मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब 54.5 रुपये बढ़कर 584 रुपये में मिलेगा।

वहीं, जेट ईधन की कीमत में 3.7 फीसदी की कमी की गई है और यह दिल्ली में 48,379.63 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगी। जबकि पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी और डीजल की कीमत में 12 पैसे की कमी की गई है।

Similar News