सूडान के राष्ट्रपति ने 259 विद्रोहियों को दिया क्षमादान, सरकार ने दी थी मृत्युदंड की सजा

Update: 2017-03-09 09:28 GMT
सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर।

खार्तूम (आईएएनएस)। सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल-बशीर ने बुधवार को विद्रोही आंदोलनों से जुड़े 250 सदस्यों को क्षमादान दे दिया। इन्हें सरकार ने मृत्युदंड की सजा दी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एसयूएनए एजेंसी के हवाले से बताया, ''यह फैसला राष्ट्रीय समझौते की भावना को बढ़ाने और देश में सतत शांति के लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर लिया गया है।'' जिन लोगों को क्षमादान दी गई उनमें कुछ सूडान के दारफूर क्षेत्र में सरकार के खिलाफ लड़ रहे सशस्त्रबल के सदस्य हैं जबकि कुछ विद्रोही संगठन सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (एसपीएलएम) से जुड़े हुए थे।

Similar News