सुप्रीम कोर्ट से सहारा को करारा झटका, ऐंबी वैली को जब्त करने के आदेश, कहा- जब तक रुपये देते रहेंगे जेल नहीं भेजेंगे

Update: 2017-02-06 18:28 GMT
सुब्रत राय

नई दिल्ली। सुब्रत रॉय को आज सुप्रीम कोर्ट से जोरदार झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की ऐंबी वैली को जब्त करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह से सभी विवादित संपत्तियों की लिस्ट भी मांगी थी। जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है।

सहारा की लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली मुंबई के पास लोनावला में है और इसकी कीमत करीब 39,000 करोड़ रुपए है। सुप्रीम कोर्ट ने 27 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख दी है। कोर्ट ने कहा कि रकम की वसूली तक टाउनशिप सुप्रीम कोर्ट के पास रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय की पेरोल भी दो हफ्ते बढ़ा दी है। 6 फरवरी को इसकी सीमा खत्म हो रही थी।

Similar News