तमिलनाडु ने सूखा राहत के लिए मांगे 39,565 करोड़ रुपए 

Update: 2017-01-19 17:37 GMT
फोटो प्रतीकात्मक है।

नई दिल्ली (भाषा)। तमिलनाडु ने भीषण सूखे की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से 39,565 करोड़ रुपए की मांग की है। दो साल से राज्य में मानसून की स्थिति ठीक नहीं रहने की वजह से सूबे के सभी 32 जिले सूखाग्रस्त हैं।

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने ये जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य में सूखे के कारण उत्पन्न परेशानी से निपटने में मदद मांगी।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेज कर 39,565 करोड़ रुपए की सहायता मांगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस संबंध में मदद का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जल्द ही सूखे के हालात का जायजा लेने के लिए एक केंद्रीय टीम तमिलनाडु जाएगी।


Similar News