तेज बहादुर के बाद अब CRPF जवान ने बयां किया दर्द, वीडियो वायरल

Update: 2017-01-13 13:47 GMT
जीत सिंह, जवान, CRPF

लखनऊ। अभी BSF जवान तेज बहादुर का खाने से संबंधित वीडियो वायरल होने का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि मथुरा में CRPF के जवान ने भी वीडियो के जरिए अपनी पीड़ा बयां की है।

Full View

वायरल वीडियो में मथुरा जनपद के गाँव सहजुआ थोक सौंख निवासी जीत सिंह ने भी BSF जवान तेज बहादुर की तरह प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि CRPF के जवान चुनाव, वीआईपी, वीवीआईपी, संसद सहित विषम स्थितियों वाले राज्यों में तैनात हैं।

इसके बावजूद न वेलफेयर मिलता है न समय से छुट्टियां। आर्मी में पेंशन है, हमारी पेंशन थी वो भी बंद हो गई। 20 साल बाद नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे। हमें एक्स सर्विसमैन की सुविधा नहीं, केंटीन की सुविधा नहीं, मेडिकल की सुविधा नहीं, जबकि ड्यूटी हमारी सबसे ज्यादा है। हमें भी इसकी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः-

1- सोशल मीडिया में जवान का वीडियो वायरल होने के बाद बचाव में उतरी बीएसएफ, आईजी बोले- अनुशासनहीनता के लिए तेज बहादुर का हो चुका है कोर्टमार्शल

2- तेज बहादुर को तो सुन लिया। अब जानिये सेना का ‘मेन्यू’ क्या कहता है?

3- आखिर बीएसएफ के जवानों से भेदभाव क्यों ?

Similar News