व्हाट्सएप पर वायरल हुआ पुराना टीईटी का पेपर

Update: 2016-12-19 20:35 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: गूगल)

कन्नौज। प्रदेशभर में सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई। दो पालियों संपन्न हुई परीक्षा से पहले व्हाट्सएप पर पुराना पेपर वायरल हो गया। इससे पेपर आउट होने की खबरें भी फैलीं। कई परीक्षार्थी खुश भी हुए कि उनको पेपर मिल गया अब तो वह पास ही हो जाएंगे।

19 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से पहली पाली और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से आयोजित हुई। ढाई घंटे के पेपर में परीक्षार्थियों ने खूब माथापच्ची की। सुबह की पाली का जब पेपर षुरू हो रहा था उससे करीब डेढ़ घंटे पहले व्हाट्सएप पर हल पेपर वायरल कर दिया गया। टीईटी के परीक्षार्थी काफी खुश हुए। जो परीक्षार्थी इससे पहले पेपर दे चुके थे, उन्होंने पहचान लिया कि पेपर पुराना है। पुष्टि तब और हो गई जब वह पेपर देने केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा देने के बाद निकले परीक्षार्थियों ने दबी जुबान से बताया कि उनके पास हल पेपर आया था, लेकिन वह पुराना था। पेपर आउट करने से पहले कुछ ठगों और माफियाओं ने हल पेपर देने के एवज में 30-50 हजार रुपए तक की डिमांड भी की। कहीं-कहीं सॉल्वर भी बैठने की चर्चाएं हुईं। सिर्फ कन्नौज जिले में सुबह की पाली में 13 और शाम की पाली में छह परीक्षा केंद्र थे। इस बार छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया। कारण पिछले साल यहां पर कुछ परीक्षार्थी कापी लेकर फरार हो गए थे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कापी बरामद की थी। सिर्फ कन्नौज सदर और तिर्वा तहसील क्षेत्र में ही परीक्षा केंद्र बने थे।

Similar News