ट्रंप के रूस के साथ संबंध और फोन टैप होने के आरोपों पर आज गवाही देंगे एफबीआई निदेशक 

Update: 2017-03-20 17:26 GMT
एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे।

वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिका की खुफिया एजेंसियां एफबीआई और एनएसए आज कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुस के साथ किस प्रकार से संबंध हो सकते हैं साथ ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा उनके फोन टैप किए जाने के आरोपों पर भी कोई खुलासा हो सकता है।

एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे और एनएसए के निदेशक माइक रोजर्स इन दोनों मुद्दों पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर कुछ बोलेंगे। कोमे हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष गवाही देंगे इस सुनवाई का मकसद 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के हस्तक्षेप के आरोपों की जांच करना है। रोजर्स की भी आज गवाही होनी है। ट्रंप ने चार मार्च को ट्वीट किया था कि ओबामा ने उनके फोन टैप कराए थे, इन आरोपों के बाद देश में तेज राजनीतिक बहस छिड़ गई थी।

Similar News