ट्रंप का यात्रा प्रतिबंध अवैध, संकीर्ण मानसिकता का परिचायक :संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख      

Update: 2017-01-30 19:53 GMT
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जेईद बिन राद जेईद अल-हुसैन। (फाइल फोटो)

जिनीवा (भाषा)। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जेईद बिन राद जेईद अल-हुसैन ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुख्य रूप से मुस्लिम देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाना ‘अवैध’ है और यह ‘संकीर्ण मानसिकता’ को दर्शाता है।

जेईद विरले ट्विटर पर अपना संदेश देेते हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “सिर्फ राष्ट्रीयता के आधार पर भेदभाव मानवाधिकार कानूनों के तहत निषिद्ध है।” उन्होंने कहा, “अमेरिकी प्रतिबंध संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है और उचित आतंकवाद निरोध के लिए जरूरी संसाधनों की बर्बादी करता है।”

Similar News