यह राजनीति का वक्त नहीं: अखिलेश यादव

Update: 2016-11-20 18:39 GMT
फोटो साभार: गूगल

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कहा कि मैंने केंद्रीय रेलमंत्री को उन्हें राज्य की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि राहत-बचाव के कार्य में हर संभव मदद करने के लिए हम तैयार हैं।

उनसे जब पूछा गया कि क्या इस हादसे के बाद रेलमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए तो उन्होंने कहा कि पहले राहत-बचाव कार्य बहुत जरूरी है] राजनीति अभी इंतजार कर सकती है। अखिलेश ने कहा कि सभी संसाधनों को राहत-बचाव के कार्यों में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब मुझे घटना की जानकारी मिली तो मैं सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का कहा और राहत-बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि मैं सभी अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने बिना विलंब बचाव कार्य जारी किया।

Similar News