बेरोजगार ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा स्मार्टफोन

Update: 2016-12-27 19:54 GMT
smartphone plan of samajwadi party

अजय मिश्र

कन्नौज। समाजवादी स्मार्टफोन योजना के तहत वीवीआईपी जिले से करीब डेढ़ लाख ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। बेरोजगारों को नहीं बल्कि सरकारी नौकरी करने वालों को भी लाभ दिया जाएगा। इसमें अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

डीएम डॉ. अशोक चंद्र ने बताया कि आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय छह लाख रुपए होनी चाहिए। इस आय सीमा से कई सरकारी कर्मचारी भी दूर रहेंगे, इसलिए वह भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समाजवादी स्मार्टफोन के लिए क्लास वन और क्लास टू के अधिकारियों को लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्र का व्यक्ति चाहे वह बेरोजगार को या फिर व्यापारी। नौकरी करने वाला हो आवेदन कर सकता है, उसकी आय छह लाख रुपए वार्षिक से कम होनी चाहिए। न्यूनतम उम्र 18 साल एक जनवारी 2017 को जोड़ी जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा नहीं रखी गई है। आवेदन ऑनलाइन होंगे। आवेदन के समय हाईस्कूल या उसके समकक्ष उत्तीर्ण प्रपत्र की जरूरत पड़ेगी। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर रेवन्यू बृजेश यादव ने बताया कि 25 दिसम्बर तक कन्नौज जिले से 1,45,488 आवेदन स्मार्टफोन के लिए किए जा चुके हैं। इसमें पुरुषों की संख्या 86,379 और महिलाओं की संख्या 59,109 है। उन्होंने बताया कि कई बड़े जनपदों से इस जिले का प्रदर्शन बेहतर है। उन्होंने बताया कि जनसुविधा केंद्रों से आवेदन नि:शुल्क हो रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अपने निजी कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप या मोबाइल फोन से भी आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर बताई गई है।

सूबे में 1.08 करोड़ पंजीकरण

25 दिसम्बर तक सूबे में समाजवादी स्मार्टफोन योजना के तहत 1,08,91,648 पंजीकरण हो चुके हैं। 67,58,851 पुरुषों और 41,32,797 महिलाओं ने आवेदन किए हैं।

इलाहाबाद अव्वल, श्रावस्ती फिसड्डी

योजना के तहत आवेदन करने के मामले में इलाहाबाद अब तक अव्वल है। 25 दिसम्बर 2016 तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद से 4,44,693 आवेदन हुए। सबसे कम 29,767 आवेदन श्रावस्ती से हुए। राजधानी लखनऊ से 3,27,620, गौतमबुद्धनगर से 34,634 आवेदन, महोबा से 47,883, ललितपुर से 61,230, कौशांबी से 73,435, वाराणसी से 2,85,413, मुरादाबाद से 2,40,119, कानपुर से 3,45,181, जौनपुर से 4,18,314, बिजनौर से 265834, आजमगढ़ से 401567, इटावा से 1,18,017, आगरा से 1,60833, मैनपुरी से 1,17,980 व उन्नाव से 1,40,735 ऑनलाइन आवेदन समाजवादी स्मार्टफोन के लिए हुए हैं। सभी 75 जनपदों से आवेदन हुए हैं।

Similar News