कानपुर देहात में फिर ट्रेन हादसा, रुरा में अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

Update: 2016-12-28 10:36 GMT
कानपुर नगर के रुरा इलाके में हुआ हादसा

कानपुर देहात (यूपी)। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात इलाके में ट्रेन हादसा हो गया है। यह हादसा बुधवार (28 दिसंबर) को सुबह 5.30 पर हुआ। हादसे में अब तक 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। रेलवे ने कहा है हादसा बड़ा नहीं है। रेलमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात देहात में कानपुर से करीब 48 किलोमीटर दूर रुरा इलाके में अजमेर-सियालदाह ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 13 डिब्बे स्लीपर कोच के जबकि 2 एसी डिब्बे थे। रेलवे ने कहा है कि यह घटना ज्यादा बड़ी नहीं है। घायलों को इलाज दिया जा रहा है। दुर्घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट बंद कर दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद शुरु कर दी है। इससे पहले नवंबर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 कोच पटरी से उतर गए थे। उसमें 120 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी वहीं 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

Full View

Similar News