ट्रंप ने शीर्ष भारतीय-अमेरिकी रियल स्टेट कारोबारी से की मुलाकात 

Update: 2016-11-29 12:10 GMT
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस शीर्ष भारतीय-अमेरिकी रियल स्टेट कारोबारी से मुलाकात की, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह नए प्रशासन में शामिल हो सकते हैं।

कल न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर्स में जनरल ग्रोथ प्रोपर्टीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 54 वर्षीय संदीप मथरानी और ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। राष्ट्रपति की सत्ता हस्तांतरण टीम ने शिकागो के रियल स्टेट कारोबारी मथरानी के साथ ट्रंप की मुलाकात की घोषणा के अलावा बैठक का कोई ब्यौरा जारी नहीं किया। शिकागो बराक ओबामा का गृहनगर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मथरानी ट्रंप प्रशासन में शामिल हो सकते हैं।

‘शिकागो बिजनेस' के अनुसार मथरानी ने पिछले साल 3.92 करोड़ डॉलर की कमाई की है जो रियल स्टेट निवेश ट्रस्ट के किसी भी अन्य सीईओ से ज्यादा है। मथरानी वर्ष 2011 में जनरल ग्रोथ से जुड़े थे।

Similar News