ट्रंप आर्गेनाइजेशन ने तीन देशों में रद्द की कारोबारी वार्ता

Update: 2017-01-05 17:05 GMT
डोनाल्ड ट्रंप।

न्यूयार्क (एपी)। द ट्रंप आर्गेनाइजेशन ने ब्राजील, अर्जेंटीना तथा भारत में संभावित परियोजनाओं के लिए वार्ता स्थगित कर दी है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार संभालने से तीन सप्ताह पहले इन करारों से हट गए हैं।

ट्रंप के वकील एलन गार्टन ने कहा कि कंपनी ने रियो द जनेरियो में संभावित कार्यालय टावर के लिए स्थानीय भागीदारों के साथ सहमति ज्ञापन को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कंपनी भारत के पुणे और अर्जेंटीना के ब्यूनेस आयर्स में भी संभावित परियोजनाओं के लिए बातचीत को आगे नहीं बढ़ाएगी।

इससे पहले पिछले साल के आखिर में ब्राजील, अजरबैजान तथा पड़ोसी देश जॉर्जिया में होटल लाइसेंस करार को रद्द किया गया था। ट्रंप पर लगातार इस बात के लिए दबाव बड़ रहा है कि वह पदभार संभालने से पहले अपने कारोबार से अलग हो जाएं।

Similar News