पाकिस्तान के प्रति ट्रम्प के रुख में बदलाव की संभावना नहीं : अमेरिका

Update: 2016-12-03 11:51 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

वाशिंगटन (भाषा)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ डोनाल्ड ट्रम्प की बातचीत के संदर्भ में अमेरिका के एक प्रभावशाली कांग्रेस सांसद ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के अपना कार्यकाल संभालने के बाद पाकिस्तान के प्रति उनके रुख में बदलाव की संभावना नहीं है।

इराक और अफगानिस्तान युद्धों के मामले में दिग्गज रिपब्लिकन सांसद एडम किनजिंगर ने ‘सीएनएन' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि किसी को भी यह आशंका है कि डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान के प्रति अपने रुख में तब्दीली लाएंगे। वह इसके लेकर बहुत स्पष्ट हैं।''

शरीफ के साथ फोन पर हुई उनकी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर किनजिंगर ने कहा, ‘‘इस मामले में आपके पास उस प्रतिलिपि से मिला बयान है जो हो भी सकता है अथवा नहीं भी। बहरहाल, बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति इन अहम मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रम्प कैसे होंगे, मुझे नहीं लगता यह उस बात को प्रदर्शित करता है।''

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार ट्रम्प ने शरीफ को एक ‘‘शानदार शख्स'' बताते हुए कहा था कि आप (शरीफ) मेरी जो भी भूमिका चाहते हैं उसके लिए मैं तैयार हूं और उसे निभाने की इच्छा रखता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में विदेश नीति के कई विश्लेषकों ने इसके लिए ट्रम्प की आलोचना की है, मुझे लगता है कि किसी से यह कहना कि आप मुझसे जो भी भूमिका चाहते हैं उसे मैं निभाऊंगा, थोड़ा अनुचित है।''

किनजिंगर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से अमेरिका जैसे देश के तौर पर हमें इस तथ्य पर गर्व है कि हम मुक्त दुनिया के नेता रहे हैं, हमें इन गठबंधनों पर गर्व रहा है लेकिन ऐसे अधिकतर गठबंधनों में हम नेतृत्वकर्ता ही रहे हैं।'' बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डोनाल्ड ट्रम्प इस वक्त नए हैं।


Similar News