यूएई में दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

Update: 2017-01-03 22:40 GMT
दाऊद इब्राहिम

नई दिल्‍ली। मुंबई बम धमाकों के सूत्रधार दाऊद इब्राहिम के खिलाफ यूएई ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने अंडरवर्ल्ड डान की संयुक्त अरब अमीरात में 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। दाऊद ने यूएई में कई कंपनियों में हिस्सेदारी ले रखी है। साथ ही बेनामी संपत्ति भी बनाई है।

2016 में मोदी सरकार को यूएई ने दाऊद के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी थी। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा के बाद शुरू हुई है। उस दौरान प्रधानमंत्री ने यूएई को दाऊद के खिलाफ कई सुबूत दिए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने भी छह देशों से आग्रह किया था कि वे अपने यहां मौजूद दाऊद की संपत्तियां सील कर दे। साथ ही भारत में उसके नाम दर्ज मामलों का भी ब्योरा दिया था। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार दाऊद को भारत डिपोर्ट कराने में लगी है।

Similar News