उज्जैन के महाकाल मंदिर में संध्या आरती के बाद होगा होलिका दहन  

Update: 2017-03-12 15:04 GMT
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर।

उज्जैन (आईएएनएस)। देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी रविवार रात को जगह-जगह होलिका दहन होगा। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में संध्या आरती के बाद होलिका दहन किया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक, 12 मार्च, रविवार को होली और 13 मार्च, सोमवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मंदिर परिसर में रविवार को संध्या आरती के पश्चात होलिका दहन मनाया जाएगा और उसके बाद बाबा महाकाल का विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके पश्चात उन्हें गुलाल अर्पित किया जाएगा।

समिति के अनुसार, महाकाल मंदिर के पुजारी एवं पुरोहितों के द्वारा मिलन समारोह एवं फूलों की होली शाम को होगी, उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया है, वहीं सोमवार को होने वाली आरती के समय मे बदलाव किया गया है।

Similar News