यूपी चुनाव : अब तक 119.40 करोड़ रुपये जब्त  

Update: 2017-03-07 10:04 GMT
उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए कटिबद्ध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे छापे की कार्रवाई में अब तक कुल एक अरब 19.40 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए कटिबद्ध चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे छापे की कार्रवाई में अब तक कुल एक अरब 19.40 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं। यही नहीं अवैध शराब के मामले में मारे गए छापों में अब तक 63.52 करोड़ रुपये मूल्य की 22.14 लाख लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक अब तक 870464 लाइसेंसी हथियार जमा, 948 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, ''यूपी चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक एक अरब 19.40 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। सरकारी एवं निजी संपत्ति से, 23.13 लाख रुपये वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करते हुए अब तक 844 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।''

उन्होंने बताया, ''वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 39,297 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1762 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 766 मामलों में कार्यवाही करते हुए अब तक 521 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।''

उन्होंने बताया, ''लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 74744 मामलों में कार्रवाई करते हुए 4121 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।''

वेंकटेश ने बताया, ''अवैध मदिरा के आवागमन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 63.52 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 22.14 लाख बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को 11347 देशी, 1647 विदेशी बल्क लीटर शराब तथा पुलिस विभाग द्वारा 2958 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है।''

उन्होंने बताया, ''प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु अब तक कुल 870464 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए, जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 948 लाईसेंस निरस्त किए गए तथा 194 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 107/116 के तहत 18.82 लाख एवं धारा 116 के तहत 17.39 लाख तथा कुल 36.21 लाख व्यक्तियों को पाबंद किया गया। 22321 व्यक्तियों के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट के सापेक्ष 21,549 को वारंट तामील कराया गया।''

Similar News