यूपी में धूप, तापमान में मामूली वृद्धि

Update: 2017-02-13 11:01 GMT
मौसम विभाग ने हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है। फोटोः महेन्द्र पांडे

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है, जिससे तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दिन में तेज धूप निकलेगी। न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। दिन के तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है।

गुप्ता ने बताया, ''धूप तेज होने और ठंड हवाएं बंद होने से तापमान में बढोत्तरी दर्ज की गई है। अगले एक दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह और रात को हालांकि ठंड का असर अभी बना रहेगा।''

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त बनारस का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, कानुपर का 14 डिग्री, गोरखपुर का 13.5 डिग्री, इलाहाबाद का 14 डिग्री और झांसी का 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Similar News