विदिशा में बजरंग दल के नेता की चाकुओं से गोदकर हत्या, हिंसा भड़की, कर्फ्यू लगा

Update: 2016-11-13 16:17 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

विदिशा (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की शनिवार को हुई हत्या के बाद रविवार को हिंसा भड़क गई। भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी। स्थिति की नजाकत समझते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।

पुलिस के अनुसार, बक्सरिया इलाके में शनिवार दोपहर छह लोगों ने चाकुओं से गोदकर बजरंग दल के नेता दीपक कुशवाहा की हत्या कर दी। इस घटना को लेकर शनिवार को भी बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

विदिशा में हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने पहले धारा 144 लगाई, पर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पथराव किए। पथराव की घटना में पुलिस के जवानों सहित कई लोगों को चोटें लगीं। उपद्रवियों ने कुछ दुकानों में आग भी लगा दी। बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया। अप्रिय घटनाओं को रोकने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन को भोपाल से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र चौधरी ने कहा कि विदिशा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को खदेड़ा जा रहा है।

Similar News