विशाखापत्तनम में 17 दिसंबर को होगा पहला ‘विंड म्यूजिक फेस्टिवल’ 

Update: 2016-12-13 11:24 GMT
बांसुरीवादक नवीन कुमार।

विशाखापत्तनम (भाषा)। विशाखापत्तनम 17 दिसंबर को विश्व के पहले ‘विंड म्यूजिक फेस्टिवल' की मेजबानी करेगा। विंड म्यूजिक फेस्टिवल आयोजन युवाओं में हवा के प्रयोग से बजाए जाने वाले वाद्य यंत्रों के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है।

आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री गांता श्रीनीवासा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस एकदिवसीय उत्सव में शास्त्रीय संगीत में अपने योगदान और फिल्मी प्रोजेक्ट विशेषकर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान के साथ अपनी साझेदारी के लिए पहचाने जाने वाले बांसुरीवादक नवीन कुमार प्रस्तुति देंगे।

नवीन कुमार के अलावा रोनू मुजुमदार, राकेश चौरसिया, आनंदन शिवमणि, शशांक सुब्रमण्यम, किशोर, राज सोढा, एस बल्लेश और टॉम थोमस जैसे दिग्गज संगीतकार भी यहां प्रस्तुति देंगे। श्रीनीवासा राव ने बताया कि यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री च्रंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी उत्सव में शिकरत करेंगे।

राव ने कहा कि उत्सव युवाओं में सुषिर वाद्यों (हवा के प्रयोग से बजाए जाने वाले वाद्यों) के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Similar News