अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत हमारी होगी : डोनाल्ड ट्रंप 

Update: 2016-11-08 11:53 GMT
रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव 2016 में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्ड ट्रंप व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को चुनने के लिए आज वोट पड़ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान पूर्व अपनी अंतिम रैली में कहा कि उनकी पार्टी ही व्हाइट हाउस की दौड़ में जीतेगी।

न्यू हैम्पशायर राज्य के मैनचेस्टर शहर स्थित एसएनएचयू अरेना में अपने 9,000 समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "हम व्हाइट हाउस की दौड़ जीतने जा रहे हैं। मैं सभी अमेरिकियों से मतदान की अपील करता हूं, डेमोक्रेट्स, इंडिपेंडेंट्स.. और जो भी बदलाव की आवश्यकता महसूस करते हैं।"

ट्रंप ने अपनी डेमाक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर यह कहते हुए हमला बोला कि वह व्हाइट हाउस के 'ओवल ऑफिस' में सबसे अधिक भ्रष्ट व्यक्ति रही हैं।

उन्हें ईमेल मामले में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से हिलेरी को क्लीन चिट मिलने के बावजूद उन पर 2009-2013 के दौरान गोपनीय सूचनाओं के मेल के लिए निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल का आरोप लगाया।

ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला को 'भ्रष्ट तंत्र से संरक्षण प्राप्त है।'




Similar News