दिव्यांग फरियादी को देख अधिकारियों में मचा हड़कंप 

Update: 2016-12-19 20:27 GMT
दिव्यांग ने मंत्री से की न्याय दिलाने की फरियाद।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

बाराबंकी। जिले में ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप के कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दिव्यांग फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर मंत्री के कार्यक्रम में रोता बिलखता जा पहुंचा। मंत्री ने पीड़ित की सुनवाई के लिए मौके पर खड़े अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया और उसे आश्वासन दिलवाया की उसकी सुनवाई जरूर होगी। पीड़ित दिव्यांग और बुजुर्ग रामखेलावन का आरोप है कि मुकदमा जीतने के बाद भी उसे अपनी जमीन नहीं मिल पा रही है।

बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा से सपा विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप से अपनी सुनाता ये विकलांग बुजुर्ग रामखेलावन है जो तहसील रामसनेहीघाट का रहने वाला है। उसका आरोप है की उसकी खेती लायक जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर उसमें खेती कर रहे हैं। उसने मुकदमा भी तहसील स्तर से जीत लिया है। फिर भी उसे अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। उसकी कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करता। वहीं, जिले के अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह का कहना है, मामला तहसील स्तर के बाद अब चकबंदी विभाग में चल रहा है आज ही इसकी पेशी भी लगी थी। इससे पूर्व ही उन्होंने उसे न्याय दिलवाने के वास्ते उसे खुद वो लेजाकर चकबंदी विभाग पहुंचे हुए थे और नियमानुसार उसकी मदद के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित भी किया था जिस बात को खुद पीड़ित रामखेलावन ने स्वीकार किया है।

Similar News