अयोध्या विवाद हल दोनों पक्ष मिल बैठकर निकालें : आदित्यनाथ  

Update: 2017-03-22 13:37 GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी।

नई दिल्ली (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद के अदालत के बाहर निपटारा करने के सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठकर इसका हल करना चाहिए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सुप्रीम कोर्ट के नजरिए को ठोस बताते हुए आदित्यनाथ योगी ने कहा, ‘‘यह एक स्वागत योग्य कदम है।'' संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं और दोनों पक्षों को अपने मतभेद सुलझा कर इसका हल निकालना चाहिए। उन्हें राज्य सरकार से जो भी सहयोग चाहिए, हम वो करेंगे।''

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणा पत्र में भी शामिल था। आदित्यनाथ योगी की यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय के उस विचार के बाद आई कि अयोध्या मंदिर विवाद एक संवेदनशील और संवेदनात्मक मामला है क्योंकि इसमें सभी संबंधित पक्षों को साथ बैठकर इस विवादास्पद मामले का हल निकालने की जरुरत है।

Similar News