जनरल केजेएस ढिल्लों: पुलवामा के बाद घाटी में मारे 41 आतंकवादी

Update: 2019-04-24 12:59 GMT
फोटो- ट्विटर/एएनआई

लखनऊ। जम्मू और कश्मीर राज्य में पुलवामा हमले के बाद से कई सर्च ऑपरेशंस हुए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आर्मी में स्थानीय युवाओं का चयन हर बार की तरह कम है। प्रदेश में साल 2018 में 272 आतंकवादी मारे गए और कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।" 

वहीं सेना की 15 कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों कहते हैं, "आतंकवादियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशंस पूरी मुस्तैदी से चल रहे हैं। हम आतंकवादियों को बढ़ने नहीं देंगे।"

ये भी पढ़ें- यूपी: इस गांव के हर घर में हैं सेना के 'जवान', पूर्व सैनिक बोले- देश की इज्जत सबसे बड़ी #GaonYatra

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, "इस वर्ष 69 आतंकवादी मारे जा चुके हैं तो वहीं 12 को गिरफ्तार किया गया है। पुलवामा हमले के बाद 41 आतंकवादियों को मारा जा चुका है। इनमें से 25 जैश-ए-मोहम्मद के थे तो वहीं 13 पाकिस्तान के।"

"हमने जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख को टारगेट किया और अब हालत ये है कि घाटी में कोई भी जैश का चीफ नहीं बनना चाहता। पाकिस्तान के अथक प्रयासों के बावजूद हमने जैश की गतिविधियों पर काबू पाया है, खासकर पुलवामा हमले के बाद," -जनरल ढिल्लों आगे बताते हैं। 


Similar News