मौत की सज़ा का सामना कर रही कुतिया को अमेरिका के गर्वनर ने दी ‘जिंदगी’

Update: 2017-04-02 19:57 GMT
फोटो प्रतीकात्मक

वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी प्रांत मेनी के गवर्नर ने एक कुतिया को क्षमा दान दिया है। वह एक छोटे कुत्ते की हत्या करने को लेकर मौत की सजा का सामना कर रही थी।

गवर्नर पॉल लेपेेज ने अपने शासकीय अधिकार का इस्तेमाल करते हुए डकोटा नाम की कुतिया को क्षमा दान दिया। दरअसल, डकोटा साल भर पहले अपने मालिक के पास से भाग गई थी और उसने एक छोटे कुत्ते को मार डाला था। इस घटना के बाद कुतिया को ‘खतरनाक ' घोषित कर मार डालने का आदेश दिया गया था।

गवर्नर लेपेज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने इस मामले के तथ्यों की समीक्षा की है और मेरा मानना है कि कुतिया को क्षमादान दिया जाना चाहिए।

Similar News