दो चोटी न बनाने की वजह से मिली ऐसी सजा कि अस्पताल में भर्ती हुई छात्रा  

Update: 2017-06-13 15:19 GMT
अहमदाबाद के स्कूल की घटना

लखनऊ। स्कूलों में स्टुडेंट्स को सजा देने के मामले में अध्यापकों के संवेदनहीनता बरते जाने के मामले पैरंट्स की चिंता बढ़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से है, यहां मणिनगर इलाके में स्थित ललिता ग्रीन लोन्स स्कूल में दो चोटी न बनाने की वजह से अध्यापकों ने छात्राओं को 200 उठक-बैठक लगाने की सजा दी गई। इसके बाद एक छात्रा की तबीयत काफी बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:
बाल विवाह गाँवों में घटे, शहरों में बढ़े

आप भी देखिए घटना का वीडियो

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कर्ज से दबे दो किसानों ने की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि इतनी बार उठक बैठक की वजह से छात्रा के पैर की मांसपेशियां खिंच गई थी और इस वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।

ये भी पढ़ें: आईटी सेक्टर के बाद अब रेलवे कर्मचारियों के आ सकते हैं बुरे दिन, 11,000 नौकरियों पर खतरा

स्कूल में लगे सीसीटीवी के जरिए घटना का फुटेज सामने आ गया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जारी कर दिया। स्कूल प्रशासन की तरफ से इस घटना पर जांच की बात कही गई है।

Similar News