अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग का झटका, नहीं दे पाए 2 करोड़ के चंदे का हिसाब, अब देना होगा टैक्स

Update: 2017-05-09 12:14 GMT
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नात नहीं ले रहीं। पार्टी अंतरकलह से तो जूझ ही रही है साथ ही बाहर की परिस्थितियां भी ठीक नहीं हैं। अब, आम आदमी पार्टी आयकर विभाग को 2015 में मिले 2 करोड़ के चंदे का हिसाब नहीं दे पाई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उसे यह रकम चार कंपनियों से मिली है। अब आयकर विभाग ने इन दो करोड़ रुपए को आम आदमी पार्टी की कमाई मांगा है, और पार्टी को इस पर टैक्स चुकाना होगा।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले-सच की जीत होगी

आम आदमी पार्टी ने जिन चार कंपनियों का जिक्र किया था। जांच में यह पता चला था कि यह चारों कंपनियां फर्जी थी, जो कि मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थी।

आम आदमी पार्टी को 2015 में चार 50-50 लाख के ड्राफ्टों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए चंदे के रूप में मिले थे। चंदे की इस राशि में अनियमितता को देखते हुए इसके खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत हुई थी जिसकी जांच चल रही थी।

Similar News