मुजफ्फरपुर में अब तक 70 बच्चों की माैत, रविवार को जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एईएस) का कहर थम नहीं रहा है। मेडिकल काॅलेज में बच्चे रोज दम तोड़ रहे हैं। हालात बिगड़तेे देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्री भी मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं।

Update: 2019-06-15 11:48 GMT

लखनऊ। बिहार के मुजफ्फरपुर में एईएस ( Acute Encephalitis Syndrome) का कहर जारी है। अब तक इससे 70 बच्चों की मौत हो चुकी है। हालात अनियंत्रित देखकर अब केंद्र सरकार भी इस पर नजर बनाये हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार चमकी बुखार (AES) से अब तक 70 बच्चे दम तोड़ चुके हैं जबकि 200 से ज्यादा बच्चों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।

हालात का जायजा लेने के लिए रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मुजफ्फरपुर जा रहे हैं। इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शुक्रवार को पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- 'इस साल बच्चा लोग मरा, अगले साल भी मरेगा, लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ने वाला'

बिहार में भीषण गर्मी और सूखे के बीच यह बुखार गरीबों पर कहर बनकर टूटा है। पिछले 24 दिनों में चमकी बुखार की चपेट में सैकड़ों बच्चे आ चुके हैं। एक दिन पहले ही श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उनकी सरकार बीमारी पर काबू पाने के लिए हर प्रयास कर रही है। इसे देखते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़वाने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें- ये हैं 'चमकी बुखार' के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं अपने बच्‍चे का बचाव

Similar News