चाय के साथ मन की बात करेंगे भाजपा कार्यकर्ता 

Update: 2017-11-23 19:31 GMT
फोटो साभार: इंटरनेट

अहमदाबाद (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर युवा कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए कार्टून के विवाद को लेकर पलटवार करने के प्रयास के तहत गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ता 26 नवंबर को पूरे राज्य में चाय पीते हुए मोदी का रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुनेंगे। मोदी 27 और 29 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। इन दो दिनों में वह आठ जनसभाएं संबोधित करेंगे।

लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना मकसद

भाजपा के गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भाजपा कार्यकर्ता चाय पर मन की बात कार्यक्रम से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। 26 नवंबर की सुबह हमने मन की बात, चाय के साथ का आयोजन किया है। इसमें हमारे कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम को सभी 50,000 मतदान केंद्रों पर सुनेंगे और साथ चाय भी पिएंगे। इस अभ्यास का मकसद लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है।“

इसलिए कांग्रेस नेता सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे

मोदी का मजाक बनाने वाले युवा कांग्रेस के ट्वीट का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा, “विपक्षी पार्टी ने हमेशा से आम आदमी की ताकत को कमतर करने का प्रयास किया है। हमारे प्रधानमंत्री ने सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सम्मान हासिल किया है। कांग्रेस नेता आम आदमी की ताकत को नहीं समझती है और मजाक बनाती है। वे लोग परेशान हैं, इसलिए कांग्रेस नेता सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं।“

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टियों की नाक का सवाल बने नगर निकाय चुनाव

यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पूरी

‘निकाय चुनावों की दौड़ से बाहर हो चुकी सपा, बसपा और कांग्रेस’

Similar News