बिहार: धर्मशाला में ब्लास्ट एक आतंकी घायल, चार फरार

Update: 2018-02-15 10:14 GMT
साभार:  एएनआई।

बिहार के आरा स्थित एक धर्मशाला में धमाका हो गया, जिसमें एक आतंकवादी घायल हो गया है। बिहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। इस धर्मशाला का नाम हरखेंन कुमार धर्मशाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता से पांच आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बिहार आये थे। लेकिन आतंवादी जबतक किसी बड़ी घटना को अंजाम देते, उससे पहले ही धर्मशाला में धमाका हो गया। इस धमाके में एक आतंकवादी घायल हो गया जबकि चार आतंकी वहां से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- सुंजवान आर्मी कैंप : 35 घन्टे बाद भी ऑपरेशन जारी, फायरिंग में 5 जवान शहीद,  5 आतंकी ढेर   

बताया जाता है कि कोलकाता के तेलीपाड़ा से विक्की पासवान बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। इसके साथ और लोगों की होने की सूचना पर भोजपुर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News