पूर्ण ऋण माफी के लिए पंजाब में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

Update: 2018-01-23 15:49 GMT
कैप्टन अमरिंदर सिंह।

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने किसानों से पूर्ण ऋण माफी का वादा किया था पर सरकार बनने के बाद अपने वादे को पूरा करने में हीलाहवाली करने लगी, जिसके विरोध में किसानों ने पंजाब सरकार के विरोध में पांच दिन का धरना शुरू कर दिया है।

किसानों पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अपील को खारिज कर बीकेयू (उग्रहन) के नेतृत्व में राज्य के उपायुक्तों के कार्यालय के सामने ये धरना शुरू किया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आंदोलनकारी किसानों ने बठिंडा, संगरूर, मनसा, मुक्तसर, फरीदकोट के अलावा उपायुक्तों के 13 कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन किया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में किसानों का एक नया आंदोलन, समर्थन में 170 किमी की साष्टांग दंडवत यात्रा कर पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें- विश्व आर्थिक मंच में भारत की नई तस्वीर पेश करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए दावोस 

केंद्रीय नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और उसपर किसानों का पूर्ण ऋण माफ करने से इंकार करने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने इस तरह की माफी का वादा किया था।

ये भी पढ़ें- मेरा गाँव कनेक्शन (भाग- 8) : याद है हरी चटनी के साथ भुने आलू का मज़ा और गन्ने की मिठास

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News