गुजरात: महंगाई यात्रा में शामिल कांग्रेस विधायक को पहनाई जूतों की माला

Update: 2017-10-05 10:34 GMT
कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख।

लखनऊ। गुजरात में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते ही नेता वोट मांगने के लिए जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बताने और आगे की विकास सूची बताने के लिए जाने लगे हैं। कुछ ऐसा ही बुधवार को अहमदाबाद के दरियापुर इलाके के कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख पार्टी की महंगाई यात्रा में शामिल थे।

लोग विधायक शेख का स्वागत कर रहे थे कि तभी एक शख्स उन्हें फूलों की बजाय जूतों की माला पहनाकर चला गया। विधायक शेख ने गुस्सा जाहिर करने के बजाय उस शख्स का शुक्रिया अदा किया। अचानक हुई इस घटना से लोग और उनके समर्थक हैरान रह गए। गयासुद्दीन कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और माना जा रहा है कि इस बार भी वही कांग्रेस पार्टी के संभावित विधायक उम्मीदवार होंगे।

यह भी पढ़ें- जीएसटी को लेकर पूरे देश में 9 और 10 अक्टूबर को ट्रांसपोटर्स का चक्काजाम

विधायक ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहते हैं। विधानसभा में भी कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं। इसके चलते अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले उनसे खफा हैं। ऐसे ही लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए जूतों की माला पहनाई है। हालांकि उनका कहना है कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जनता की समस्याओं को ऐसे ही उठाते रहेंगे।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News