जम्मू एवं कश्मीर में इस साल सीआरपीएफ ने 75 आतंकवादियों को मार गिराया

Update: 2017-07-26 17:58 GMT
प्रतीकात्मक फ़ोटो।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इस साल जम्मू एवं कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन व जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडरों सहित 75 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि 252 अन्य को गिरफ्तार किया।

CRPF के महानिदेशक राजीव राय भटनागर ने बुधवार को अर्धसैनिक बल की 78वीं वर्षगांठ पर दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड इलाके में स्थित मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस : वो तस्वीरें जो भारतीय सेना के संघर्ष की कहानी बयां करती हैं

भटनागर ने कहा कि 3.5 लाख की संख्या वाले इस बल ने घाटी में जनवरी से 26 जुलाई के बीच इस साल आंतकवादियों से 118 हथियार बरामद किए हैं। इस समय के दौरान सीपीआरएफ ने हिजबुल के दो, लश्कर के दो और जैश के एक प्रमुख आतंकवादी को राज्य में मार गिराया।

ये भी पढ़ें : नवजातों की सलामती के लिए 150 साल पुराने सरकारी अस्पताल में हुआ हवन, जांच के आदेश

हिजबुल के शहब्बत अहमद बट व गुलजार अहमद लोन, लश्कर के बशीर लश्कर वानी और जुनैद मट्टू, जैश के अकीब अहमद उर्फ अबु हमजा के अतिरिक्त दो अन्य आतंकवादियों जहांगीर अहमद हनीबल और शाबाज अहमद वानी सीआरपीएफ द्वारा मार गिराए गए शीर्ष व प्रमुख आतंकवादियों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : अपनी कार और बाइक के एवरेज को लेकर परेशान रहते हैं, ट्रेन का जान हैरान रह जाएंगे

Similar News