भावांतर योजना में किसान 16 नवंबर से फिर करा सकते हैं पंजीकरण

Update: 2017-11-14 15:29 GMT
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

लखनऊ। मध्य प्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना में किसानों को राहत देते हुए इसके पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। जो किसान अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएं हैं वह 15 नवंबर से लेकर 22 तक इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिला अधिकारियों और आयुक्तों को यह निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें-भावांतर योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच : शिवराज

राज्य में भावांतर योजना के पहले चरण में लगभग 38 लाख ऐसे किसान थे जो अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए थे। भावातर योजना में 16 से लेकर 31 अक्टूबर तक जिन किसानों ने अपना पंजीकरण अपनी फसल बेची है, उन्हें 20 नवंबर तक अनिवार्य रूप से भुगतान करने का आदेश भी सरकार ने दे दिया है।

भावांतर भुगतान योजना के लिए 51 उपमंडी और 20 हाट बाजार भी क्रियाशील किए गए हैं। यहां भी खरीदी शुरू हो गई है। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल मंडियों में करीब 23 प्रतिशत ज्यादा कृषि उपज की आवक हुई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News