7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया तोहफा

Update: 2017-11-28 09:20 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनियुक्ति भत्ता दोगुना कर दिया है। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कर्मचारी जल्द ही इसका लाभ उठा सकेंगे। प्रतिनियुक्ति भत्ता 2000 रुपये से 4500 रुपये मासिक कर दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- 7वां वेतन आयोग : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर से मिली निराशा

सरकारी आदेश के मुताबिक एक ही जगह पर प्रतिनियुक्त होने की दशा में यह भत्ता मूल वेतन का पांच फीसदी होगा जो अधिकतम 4500 रुपये तक हो सकता है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक अगर कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में होती है तो उसे इसका भत्ता मूल वेतन का 10 फीसदी दिया जाएगा जो अधिकतन 9000 रुपये तक हो सकती है। अब तक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला यह प्रतिनियुक्ति भत्ता स्थानीय शहर के लिए अधिकतम 2000 रुपये और बाहरी शहरों के लिए अधिकतम 4000 रुपये ही था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News