देशभर के डॉक्टर रहेंगे आज 12 घंटे की हड़ताल पर

Update: 2018-01-02 08:23 GMT
साभार: इंटरनेट।

आज देशभर के सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के विरोध में की जा रही है। एनएमसी ने कल बंद का ऐलान कर दिया था।

पिछले शुक्रवार को संसद में एनएमसी बिल पेश किया गया था और सदन में इस पर आज चर्चा हो सकती है।इस बिल के जरिए सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) नई नेशनल मेडिकल कमीशन बनाना चाहती है। इसके विरोध में आईएमए ने आज काला दिवस मनाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों की ये आम सी बीमारी बन सकती है बड़ा ख़तरा

ये है विरोध की वजह

आईएमए के मुताबिक, "इस बिल में ऐसे प्रोविजन्स हैं, जिससे आयुष डॉक्टर्स को भी मॉडर्न मेडिसिन प्रैक्टिस करने की परमिशन मिल जाएगी, जबकि, इसके लिए कम-से-कम एमबीबीएस क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक : दिल न खुश होता है न दुखी, दिनचर्या बदलकर इस तरह करें बचाव

प्रभावित होंगी सेवाएं

डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो सकती है लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- बुजुर्गों के लिए इसलिए खतरनाक होती हैं सर्दियां

हो जाएं सावधान, कई बीमारियां दे रहा है जलवायु परिवर्तन

Full View

Similar News