घर वाले कर रहे थे बाल विवाह, 11 वीं में लड़की के आए 93 प्रतिशत नम्बर 

Update: 2017-04-22 16:23 GMT
संध्या ( फोटो-एनडीटीवी )

हैदराबाद। संध्या के घर वाले उसकी बाल विवाह कर रहे थे। समाजिक संस्थाओं ने उसके बाल विवाह से बचाया और आज संध्या 11 वीं में 93 प्रतिशत अंक लाकर सबको चौका दिया है।

हैदराबाद के रंग रेड्डी जिले की रहने वाली संध्या के घर वाले उसकी बाल विवाह कर रहे थे तो एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल और कुछ समाजिक कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह से लड़की को बचाया और आज संध्या 93 प्रतिशत अंक के साथ ग्वारहवीं में पास हुई है। जब संध्या की शादी हो रही थी तब उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी।

अभिनेत्री कंगना रनौत को पसंद है अज़ान

संध्या 93 प्रतिशत अंक लाने के बावजूद भी खुश नहीं है। संध्या बताती है कि मैंने सभी प्रश्नों को सही से हल किया था। मुझे उम्मीद थी कि मेरे नम्बर बेहतर आएँगे। उम्मीद के मुताबिक नम्बर नहीं आया है, मैं दोबारा परीक्षा देना चाहूंगी।

सन्धा की शादी रुकने के पन्द्रह दिन बाद उसके शराबी पिता की मौत हो गयी थी। संध्या उदास होकर कहती है कि आज अगर मेरे पिता जिंदा होते तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

आज संध्या की सफलता का आसपास के क्षेत्र में चर्चा है। संध्या की माँ चाहती है कि उसकी बेटी आगे पढ़े और अपनी ज़िन्दगी में बेहतर करे।

Similar News