गुजरात चुनाव: 6 बूथों पर दोबारा मतदान शुरू

Update: 2017-12-17 08:57 GMT
साभार: इंटरनेट।

गुजरात विधानसभा के नतीजे सोमवार को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले आज चार विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान किया जा रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने शनिवार को ऐलान किया था कि वीरमगाम में दो और सावली में दो, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होगा। आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान की वजह बताते हुए कहा कि तकनीकी कारणों से इन केंद्रों पर वोटिंग में दिक्कत आई थी। दलित नेता जिग्नेश्र मेवानी वडगाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एक जिन्न जो हर चुनाव के बाद बाहर आता है...

आयोग ने यह भी आदेश दिया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाएगी, क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे। रालिसन, पीलुद्रा, कटोसन, जमाथा, ववेजलपुर, वस्त्रल, खादिया, पिलोल और गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर चुनाव आयोग ने वीवीपैट के पर्चियों की गिनती के आदेश दिए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News