भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ी गयी 40 लाख रुपये की स्मैक, एक गिरफ्तार 

Update: 2017-07-13 13:13 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

महाराजगंज (भाषा)। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक व्यक्ति के पास से 40 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने आज बताया कि ज्ञान चंद साहनी को कल नियमित जांच के दौरान सोनौली में गिरफ्तार किया गया। एसएसबी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि ज्ञान चंद के पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाला अर्द्धसैनिक बल भारत नेपाल सीमा की चौकसी करता है।

उत्तर प्रदेश के सात जिले पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज नेपाल सीमा से लगे हैं।

ये भी पढ़ें :

पढ़िए, अमरनाथ आतंकी हमले का आरोपी कैसे बना संदीप से आदिल

बिग B का नोटिस : अब कुमार विश्वास को देना होगा कविता के उपयोग से कमाए गए 32 रुपए

आपकी फसल को कीटों से बचाएंगी ये नीली, पीली पट्टियां

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News