जयपुर में होगा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह

Update: 2018-08-02 11:21 GMT

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का राष्ट्रीय समारोह इस बार सात अगस्त को जयपुर में आयोजित होगा। उद्योग आयुक्त डॉ. सुमित शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने इस साल का राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जयपुर में आयोजित करने का नर्णिय किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के बुनकर पुरस्कारों के साथ-साथ राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। मंत्रालय इससे पहले तीन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस चेन्नई, बनारस और गुवाहाटी में आयोजित कर चुका है। शर्मा के अनुसार हथकरघा क्षेत्र में राज्य के उल्लेखनीय योगदान व पहचान को देखते हुए चौथा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जयपुर में आयोजित करने का नर्णिय किया गया है। समारोह की तैयारियों के सिलसिले में शर्मा ने बुधवार को बुनकर सेवा केन्द्र नयी दल्लिी के अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों तथा राज्य के जयपुर सहित 10 जिलों के जिला महाप्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा की। समारोह में लगभग 1500 हथकरघा बुनकरों के शामिल होने की उम्मीद है।




 




 


Similar News