कबाड़ से कलाकारी: पत्‍थर की मदद से बचा सकते हैं पानी, देखें ये वीडियो

Update: 2019-09-09 05:42 GMT

देश पानी की समस्‍या से जूझ रहा है, ऐसे में हमें आज से ही अपनी तरफ से पानी बचाने का हर संभव प्रयास करना शुरु कर देना चाहिए। आज 'कबाड़ से कलाकारी' कॉलम में गुरप्रीत सिंह बताएंगे कि कैसे पत्‍थर का इस्‍तेमाल करके अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाया जा सकता है।

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और इनका कबाड़ और बेकार चीजों से कुछ बनाने का, खासकर के घर की सजावट की चीजे बनाने का शौक है। पानी की समस्‍या को लेकर उनका कहना है कि अगर इस ओर आज से ही न ध्यान दिया गया तो आने वाले वक्‍त में लोगों को पानी के आकाल से जूझना पड़ेगा। इसीलिए सोचा इस बार इन पत्थरों से कुछ पानी बचाने की कोशिश की जाए।

इसे भी पढ़ें- कबाड़ से कलाकारी: सूखी पत्तियों से बनाएं खूबसूरत फ्रेम

Full View

उन्‍होंने बताया कि रोजमर्रा की जिन्दगी में इस्‍तेमाल होने वाले पानी को कैसे बचाया जाए। बेशक ये कोशिश बहुत छोटी है, लेकिन कहते हैं न , बूंद बूंद से सागर भर जाता है। इसीलिए बूंद बूंद बचाना भी जरूरी है। इस तरीके को आप भी आसानी से अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- एक इंजीनियर जो कबाड़ से कमाल की चीजें बना देता है

इस तरीके को जानने के लिए इस वीडियो को देखें...

Full View

Similar News